जौनपुर- बस्ती के.जी.बी.वी
नागरिकों को हमेशा सचेत रहना चाहिए उन्हें अपने पास के माहौल एवं गतिविधियों पर ध्यान रखना चाहिए और मदद के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए और यातायात पुलिस को भी अपने कार्यो के प्रति सचेत रहना चाहिए बसों में काले शीशे और ढके हुए पर्दे नहीं लगे होने चाहिए महिलाओ की सुरक्षा के लिए कड़े से कड़ा कानून जैसे फांसी सजा निर्धारित करनी चाहिए । यदि इन सब बातों का ध्यान रखा गया होता तो यह घटना नहीं होती । लड़कियों को बचपन से ही माता पिता एवं अध्यापिका द्वारा स्वयं को सुरक्षा समबन्धित बाते बतानी चाहिए जिससे यदि भविष्य में दामिनी जैसी स्थिति का सामना करना पड़े । तो स्वयं ही अपनी सुरक्षा के लिए महिला हेल्पलाइन आदि सुविधाओं का प्रयोग कर ले । पुलिस को भी अपने कर्तव्य के लिए जागरूक किया जाये क्योकि पुलिस व्यवस्था पूरी तरह से दुरुस्त नही है
DONATE

Volunteer
Work With Us