Priya Tomar
District Institute of Educational Training, Baghpat
लड़की प्रकृति का गहना है
लड़की हर घर की रौनक है,
लड़की हर घर की संस्कृति है,
लड़की जब माता है,
तो वो हर घर की रोशनी,
और विद्या है,
लड़की जब बेटी है,
तो वो हा घर की ख़ुशी,
और इज्जत है।
लड़की जब बहन है,
तो वो हर भाई के लिए,
एक रक्षा है।
लड़की जब पत्तनी है,
तो वो अपने पति के लिए,
एक शिक्षा है,
इसलिए,लड़की को हमेशा खुश रखों।
DONATE

Volunteer
Work With Us
